भारत (India) के सबसे दौलतमंद आदमी गौतम अडानी (Gautam Adani Networth) की नेटवर्थ में तेजी से गिरावट जारी है. इसकी वजह हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की रिपोर्ट बनी है. कंपनी के शेयरों में गिरावट से गौतम अडानी की नेटवर्थ में भारी कमी देखने को मिली. गौतम अडानी दुनिया (Gautam Adani Forbes List) के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में तीसरे स्थान से खिसककर सातवें स्थान पर आ चुके हैं.
#hindenburgresearch #forbes #gautamadani